नारायण जी गोपाल बने गुफ़्तगू की नये संरक्षक
प्रयागराज। नारायण जी गोपाल गुफ़्तगू के नये संरक्षक बन गए हैं। इनका जन्म 26 जून 1939 को इलाहाबाद में ही हुआ है। इन्होंने वर्ष 1957 में चक स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से फुटबाल खेलना शुरू किया था। वर्ष 1958 में मेहुल अरब फुटबाल लीग में भी अपने खेल का जौहर दिखाया। इसके बाद वर्ष 1960 तक इलेवन स्टार क्लब की तरफ से फुटबाल खेलते रहे। वर्ष 1961 से 1968 तक इलाहाबाद की नगर महापालिका टीम की तरफ से खेलते रहे।
काठमांडू, गोवा, मुंबई और अन्य स्थानों पर होने वाले डूरण्ड कप में भी आप टीम सदस्य रहे हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया कपिलदेव मालवीय क्रिकेट टूनार्मेंट में भी आपने सहभाग किया था। इनमें वर्ष 1997 मेें आयोजित होने वाला नेशनल फुटबाल जूनियर चैम्पियनशिप, इंटर डिस्ट्रिक फुटबाल चैम्पियनशिप, शेरवानी फुटबाल टूनार्मेंट, स्टेट नेशनल फुटबाल टूनार्मेंट, बलरामपुर ट्राफी आदि शामिल है।
गुफ़्तगू के संरक्षकों और आजीवन सदस्यों को गुफ्तगू पब्लिकेशन’ की सभी पुस्तकें और गुफ्तगू पत्रिका के सभी उपलब्ध पुराने अंक दिए जाते हैं। संरक्षकों का पूरा परिचय फोटो सहित हम एक अंक में छापते हैं और सभी अंक के संपादकीय बोर्ड टीम में उनका नाम छपता है, निधन के बाद भी हम संस्थापक संरक्षक के रूप में उनका नाम प्रकाशित करते हैं।
प्रमोद दुबे के अलावा प्रभाकर द्विवेदी प्रभामाल, अमर राग, मुनेश्वर मिश्र, हसनैन मुस्तफाबादी, ज़फ़र बख़्त, डॉ. पीयूष दीक्षित, आनंद सुमन सिंह, अरुण अर्णव खरे, रामचंद्र राजा, माहेश्वर तिवारी, पंकज के. सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ. राकेश तूफ़ान, शैलेंद्र कपिल, संजय सक्सेना, मासूम रज़ा राशदी, सरिता श्रीवास्तव, डॉ. मधुबाला सिन्हा, जया मोहन, देवेंद्र प्रताप वर्मा ‘विनीत’, मंजुला शरण मनु, डॉ. उपासना दीक्षित, डॉ. शबाना रफ़ीक, रामशंकर वर्मा, सिद्धार्थ पांडेय, एस. निशा सिम्मी, नाज़नीन अली नाज़, सय्यदा तबस्सुम मंजूर नाडकर, डॉ. एम.डी. सिंह, एम. डब्ल्यू. अंसारी, मधु गौतम, डॉ. पूनम अग्रवाल और प्रमोद दुबे भी गुफ़्तगू के संरक्षक हैं।