
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नई तीन-न्यायाधीशीय बेंच गठित की है। इससे पहले, 11 अगस्त 2025 को दो-न्यायाधीशों की बेंच—न्यायमूर्ति जे. बी. परदीवाला और आर. महादेवन—ने आदेश दिया था कि क्षेत्र के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजा जाए।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे अब न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन. वी. अंजारिया की बेंच को सौंपा गया है। तीनों जजों ने सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे आने वाले दिनों में सुनाया जाएगा।