
प्रतापनगर। विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत काेढदी सिलारी माेटर मार्ग पर पैदल चल रहे नव दंपति अचानक खाई मे गिरकर चाेटिल हाे गये जिन्हे थाना पुलिस लंबगांव द्वारा 108 की मदद से सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया प्राथमिक उपचार के बाद नव दंपति काे हायर सेंटर रेफर किया गया है
थाना अध्यक्ष लंबगांव महिपाल सिह रावत ने बताया कि प्रात: करीब 10 बजे काेढदी के ग्रामीणाें द्वारा एक नव दंपति जाेडे की सडक मार्ग से खाई मे गिरने की सूचना दी गयी सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणाें द्वारा उन्हे खाई से निकाल लिया गया था पुलिस ने दाेनाें नव दंपति जाेडे काे 108 की मदद से सीएचसी चाैंड पहुंचाया जहां डाक्टराें उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बाैराडी रेफर कर दिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि नवदंपति का विवाह 15 दिन पूर्व हाेना बताया गया है दाेनाे नव दंपति किसी प्रकार का बयान देने की स्थिति मे न हाेने के कारण घटना के कारणाें का पता नही लग पाया