उत्तराखंड

लंबगांव व्यापार मंडल की बैठक में किया गया नवीन कार्यकारिणी का विस्तार

लंबगांव – उधाेग व्यापार मंडल लंबगांव की नव गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव पंवार की अध्यक्षता में आयाेजित व्यापार मंडल की बैठक मे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे विजय धनाई एंव साैरभ रावत काे सचिव चुना गया तथा 11 लाेगाें काे कार्यकारिणी का सदस्य एंव 9 वरिष्ट व्यापारियाें काे संरक्षक मंडल मे शामिल किया गया व्यापार मंडल सभागार मे संपन्न हुई बैठक मे अध्यक्ष राजीव पंवार ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजपाल पंवार, जसपाल रावत, प्रवेश पंवार, राजबीर पंवार, अजय रांगड, विजय रावत, अजय कंडियाल, दरमियान बिष्ट, सचिन बिष्ट, सुनील चाैहान, साैरभ अहमद काे कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है जबकि वरिष्ट व्यापारी दर्शन सिह पाेखरियाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष युद्धवीर राणा, अर्जुन बिष्ट, खुशाल सिह रावत, पवन राणा, जगदीप रावत, केदार बिष्ट, हरि प्रसाद डिमरी, जयवीर बिष्ट काे संरक्षक मंडल मे शामिल किया गया

बैठक में नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियाें एंव व्यापारियाें द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियाें का विदाई सम्मान कार्यक्रम भी किया गया जिसमें नवीन कार्यकारिणी ने निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा मंडल सभागार के निर्माण, शिव मंदिर का जीर्णाेदार एंव व्यापारिक हिताें के लिए किये महत्वपूर्ण कार्याें तथा संताेषजनक कार्यकाल की सराहना की बैठक मे व्यापार मंडल द्वारा निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा व्यापार मंडल सभागार के लिए अपने व्यक्तिगत सहयाेग से पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध कराने,नगर पंचायत अध्यक्ष राेशन रांगड एंव तत्कालानी नगर पंचायत भराेसी देवी रांगड द्वारा व्यापार मंडल सभागार के जीर्णाेदार व पूर्व विधायक विजय पंवार सहित वरिष्ट व्यापारियाें द्वारा मंदिर जीर्णाेदार के लिए किये गये सहयाेग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया बैठक मे लंबगांव बाजार मे दशकाे से चली आ रही पेयजल की समस्या का समाधान कराने,,बंदराें के आतंक ,गांव गांव मे फेरी लगाने वाले बाहरी लाेगाें पर पाबंदी लगाने, बाजार मे ट्रैफिक जाम की समस्या, तथा व्यापार मंडल के काेष बढाने पर विचार विमर्श किया गया आैर निर्णय लिया गया कि उपराेक्त समस्याआें के समाधान हेतु जल्द ही संबंधित विभागाें काे अवगत कराया जायेगा तथा समस्याआें के निराकरण न हाेने तक कार्यवाही गतिमान रहेगीबैठक मे व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेंद्र राणा, काेषाध्यक्ष अमन राणा, उपाध्यक्ष उदयवीर नेगी, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री आशीष रावत, कैलाश पंवार, हुकम सिह मनाेज आदि माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button