उत्तरप्रदेशराजनीति

गाजियाबाद के नवनिर्वाचित पार्षद का किया स्वागत

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/गाजियाबाद

गाजियाबाद वार्ड 80 से नवनियुक्त पार्षद राहुल शर्मा के सम्मान में शालीमार गार्डन बंगाली एसासिएशन द्वारा सम्मान समारोह काली बारी मन्दिर राजेन्द्र नगर-शालीमार गार्डन साहिबाबाद में आयोजति किया गया।

इस मौके पर एसजीबीए काली बारी प्रेसीडेंट एडवोकेट शिव कुमार शर्मा व एसजीबीए प्रेसीडेंट अमित राय ने नवनियुक्त पार्षद राहुल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

साथ ही रूपा मुखर्जी व काली बारी कमेटी की महिला सदस्यों माला पहनाकर युवा पार्षद राहुल शर्मा का सम्मान किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को बोलते हुए पार्षद राहुल शर्मा ने वार्ड 80 के विकास के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही उनको अपना समर्थन देने के लिए आभार जताया।

ये रहे उपस्थित

समारोह के दौरान एसजीबीए काली बारी के प्रेसीडेंट एडवोकेट शिव कुमार शर्मा व एसजीबीए प्रेसीडेंट अमित राय के अलावा प्रभात चक्रवर्ती डाॅ. अशित दास, देवशीष दास गुप्ता, साईबल मुखर्जी, सुदीप राॅय, समीर रंजन दास, सुमित राॅय व आनन्द दास दास अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button