उत्तरप्रदेशशिक्षा

टीएमयू फिजियोथैरेपी में नूर उल मिस्टर तो रितिका बनीं मिस फ्रेशर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी की फ्रेशर्स पार्टी-सिनर्जिया में स्टुडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

मुरादाबाद। ख़ास बातें
फ्रेशर पार्टी में स्टार ऑफ द ईव बने ऐश्वर्या और सलमान
सौम्या और सलमान ग्रुप को मिला बेस्ट एफर्ट का अवार्ड
बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड पर एमपीटी ग्रुप ने जमाया कब्जा
बेस्ट ऑडियंस च्वाइस अवार्ड रहा बीपीटी थर्ड ईयर के नाम
बीपीटी फोर्थ ईयर ने अपने नाम किया बेस्ट टीम स्प्रिट अवार्ड
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी की फ्रेशर्स पार्टी- सिनर्जिया में बीपीटी के नूर उल हुदा को मिस्टर फ्रेशर और रितिका राज सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। स्टार ऑफ द ईव का अवार्ड फीमेल ग्रुप में ऐश्वर्या जैन और मेल ग्रुप में सलमान खान को मिला जबकि बेस्ट एफर्ट फीमेल का खिताब सौम्या जैन एंड ग्रुप और बेस्ट एफर्ट मेल का खिताब सलमान एंड ग्रुप को दिया गया। एमपीटी ग्रुप को बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड मिला तो बेस्ट टीम स्प्रिट अवार्ड बीपीटी फोर्थ ईयर ने जीता। बेस्ट ऑडियंस च्वाइस का खिताब बीपीटी थर्ड ईयर के नाम रहा तो बेस्ट डुएट डांस का अवार्ड फहाद आलम और प्रांजल जैन ने जीता। इससे पूर्व टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च डॉ. ज्योति पुरी, फिजियोथैरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फ्रेशर्स पार्टी- सिनर्जिया का शुभारम्भ किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार और एसोसिएट डीन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर स्टुडेंट्स ने जूनियर स्टुडेंट्स का इंट्रो लिया और मोमेंटो भी दिए। इंट्रो के आधार पर ही मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में एचओडी डॉ. शिवानी एम कौल, डॉ. शीतल मल्हान और डॉ. फरहान खान शामिल रहे। संचालन डॉ. फरहान खान और मिस शीतल नागर ने किया।
फ्रेशर्स पार्टी- सिनरजिया में स्टुडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। छात्राओं रितिका, मांडवी एंड ग्रुप ने बॉलीवुड मैसप गीतों पर मनमोहक नृत्य करके समां बांध दिया। छात्रों नूर और दिव्यांश ने ओ जाने जाना… गाने पर डुएट डांस करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोलो डांस में भी भूमिका, अनिका, सृष्टि, रितिका आदि ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। सलमान एंड ग्रुप ने हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम… कब्बाली गाकर खूब वाहवाही लूटी। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा, फ्रेशर्स पार्टी आपको एक दूसरे से इंटरएक्ट होने का जरिया है, जो एक दूसरे को जानने और समझने का प्लेटफार्म है। एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने छात्रों को यूनिवर्सिटी की यात्रा को जर्नी ऑफ एडवेंचर बताते हुए स्टुडेंटस से सक्सेल, नेम और फेम प्राप्त करके यूनिवर्सिटी के गौरव को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया। फ्रेशर्स पार्टी में फैकल्टीज मिस साजिया मटटु श्री हरीश शर्मा, मिस समर्पिता सेनापति, मिस कोमल नागर, मिस शिप्रा गंगवार, श्री नंद किशोर, मिस प्रिर्या शर्मा, मिस सोनम निधि के संग-संग फिजियोथैरेपी के 350 से अधिक स्टुडेंट्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button