श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम ठाणा में शुक्रवार से हो गया। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने शिविरार्थियों को शिविर सफलता की अग्रिम शुभकामनायें दी।
कहा कि एनएसएस से जुड़ा प्रत्येक विद्यार्थी निस्वार्थ भाव से सेवा करता है। कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने शिविरावधि में किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि शिविरावधि में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ बौद्धिक व जनजागरण के कार्यक्रम भी प्रमुखता से आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व जौनसारी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी। शिविरार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु अर्जुन दत्त जोशी,मोहर सिंह चौहान, अजवीर चौहान, राजेंद्र जोशी,डा.सुनील कुमार, डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर, डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.सुमेर चंद,अंकुर, अंजली,शफीक,अर्जुन व विनोद सहित शिविरार्थी मौजूद रहे।