अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सन 2020 से ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ हर साल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है आज भी विश्व में सभी गायत्री परिवार के विचारों से सहमत लोगों ने घर घर गायत्री ज्ञय किया उत्तर काशी जनपद में भी विभिन्न जगहों पर गायत्री ज्ञय हुआं वरिष्ठ गायत्री परिजन अजय प्रकाश बड़ोला पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा उत्तर काशी ने बताया कि शान्ति कुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश पर गायत्री ज्ञय का आयोजन राष्ट्रीय श्री राम सेवा दल उत्तर काशी की बहनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया साथ ही राम ज्ञय शाला कनसेण जोशियाडा में पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा में गंगा मन्दिर में व विभिन्न दुकानों पर भी सूक्ष्म ज्ञय किया गया पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्ञय का लाभ है किरन पवार ने कहा कि राम सेवा दल उत्तर काशी की बहनों ने तीन दिन तक भजन कीर्तन में भी गायत्री मंत्र जप व विशेष आरती का आयोजन कर रही है गायत्री परिवार के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राम सेवा दल भी काम कर रहा है
आज के ज्ञय में गीता गैरोला उषा जोशी निर्मला डबराल अर्चना मुरारी नेगी रेखा पयाल संगीता पयाल मूरली मनोहर भट्ट दशरथ प्रसाद उनियाल पैम लाल विजलाण संपूर्णानंद सेमवाल श्रीमती भुवनेश्वरी सेमवाल जोशियारा उत्तरकाशी