उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा का संचालन अविलंब प्रारंभ करने व अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी धरना , पुतलादहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। तय समय के अनुसार पार्टी कार्यालय गांधी वाचनालय उत्तरकाशी में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस प्रदर्शन के साथ बसअड्डे पर पहुंचे जहां पूर्व विधायक के नेतृत्व में कुछ देर सांकेतिक जाम कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
पुतलादहन के बाद जुलूस प्रदर्शन के रूप में समस्त कांग्रेसजन बसअड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को चारधाम यात्रा को खोलने सहित बिभिन्न स्थानीय मुद्दों का ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार हमारे आर्थिकी की प्रमुख रीढ़ चारधाम यात्रा को खोलने के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नही है। मा0 न्यायालय में उचित पैरवी न करने के कारण हमारे चारधाम व्यवसाइयों को पिछले दो वर्षो से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। -उन्होंने मांग की कि यथाशीघ्र चारधाम यात्रा खोले जाने की उचित पैरवी की जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, कमल सिंह रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना नौटियाल, पालिका सभाषद सविता भट्ट, कविता जोगेला, देवराज बिष्ट, बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, महावीर चौहान, मनोज शाह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– जाम की बढ़ती स्थिति को देखते हुए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण।
-सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तिलोथ पुल निर्माण की सुस्त रफ्तार।
-ऑलवेदर रोड निर्माण से प्रभावित स्थानीय भवनों/काश्तकारी भूमि के लंबित मुआवजों का भुगतान।
-बड़ेथी चुंगी के पास ओपन टनल का शीघ्र निर्माण।
-गंगा जी के तटवर्ती कस्बों में कचरा प्रबंधन व सीवर ट्रीटमेंट का ठोस दीर्घकालिक उपाय किया जाए।
-चुनावी घोषणा के अनुसार कृषि ऋण माफ किया जाए
-बढ़ती महंगाई पर अंकुश व रोजगार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए।