
प्रतापनगर। अतिथि शिक्षक संघ प्रतापनगर की बैठक मे अतिथि शिक्षकाें ने राज्य सरकार द्वारा 2300 अतिथि शिक्षकाें की नई भर्ती के निर्णय का विराेध किया है उन्हाेने राज्य सरकार से अतिथि शिक्षकाें की तदर्थ नियुक्ति की मांग की है । अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गिरीश बिष्ट की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे अतिथि शिक्षकाें मे कहा कि 4 जुलाई 2021 की कैबिनेट की बैठक मे राज्य सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकाें के पदाें काे रिक्त न मानने का निर्णय लिया गया था जिसका शासनादेश भी अब तक जारी नही किया गया उन्हाेने इसे अतिथि शिक्षकाें के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड बताया बैठक मे अतिथि शिक्षकाें ने 2300 अतिथि शिक्षकाें की नई भर्ती का विराेध करते हुये विगत 8 वर्षाें से कार्यरत अतिथि शिक्षकाें के सुरक्षित भविष्य के लिए तदर्थ नियुक्ति की मांग की है बैठक मे नरेंद्र पंवार, मीनाक्षी थलवाल, सुजाता नेगी, विजय पाेखरियाल, नीरज आदि माैजूद थे।