विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय रेड क्रॉस सेवा के संयुक्त तत्वाधान मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि / रिसोर्स पर्सन डाo विनय कुड़ियाल प्रभारी चिकित्साधिकारी रा० होम्योपैथिक चिकित्सालय रायवाला द्वारा छात्र /छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को एड्स के प्रति जागरूक किया साथ ही छात्रों को एड्स का इतिहास, फैलाव, भ्रांतियां एवं रोकथाम पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी । अपने सम्बोधन मे डा० कुड़ियाल ने ” होम्योपैथी द्वारा दीर्घ रोगों का सटीक उपचार” पर अपने विचार रखे जिसे महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्रों द्वारा काफी सराहा गया। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का भी विस्तार से समाधान करते हुए उत्तर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डा 0)संजीव मेहरोत्रा , संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना डा ० स्मिता बसेड़ा, संयोजक रेडक्रॉस डा० सचिन अग्रवाल , प्रो० कर्नाटक , प्रो० युवराज आदि सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण , स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं आदि मौजूद थे।



