
प्रतापनगर। शिक्षा के क्षेञ मे उत्कृष्ट एंव बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधालयाें का भविष्य मे हर मंच पर सम्मान किया जायेगा यह बात प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव मे आयाेजित शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक मे कही विधालय परिसर मे आयाेजित बैठक के दाैरान विधायक श्री नेगी ने बीते शैक्षिक वर्ष मे हाईस्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर मुख्यमंञी द्वारा एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव काे पंडित दीनदयाल शैक्षिक उत्कृष्ता पुरूषकार से पुरूषकृत किये जाने खुशी जताते हुये स्कूल के प्रबंध संचालक युद्दवीर राणा एंव प्रधानाध्यापक प्रदीप नेगी काे शाॅल भेंट कर सम्मानित किया किय विधायक नेगी ने कहा कि एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव ने काेराेना काल जैसी जटिल परिस्थितियाें के बावजूद भी दूरस्थ क्षेञ मे शिक्षा के उन्नयन मे बेहतर कार्य किया है जाे हमारे क्षेञ के लिए गर्व का विषय है उन्हाेने कहा कि जाे भी विधालय शिक्षा क्षेञ मे बेहतर कार्य करेंगे उन्हे हर मंच सम्मानित किया जायेगा इस माौके पर कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, सभासद साैरभ रावत, संजय रावत, नितेश रावत, अभय रतूडी, अंजना पंवार, अंजू रमाेला, दिव्या राणा, प्रियंका , नीति , रीतू, सृष्टि, सुषमा रावत, संताेषी रावत, आदि माैजूद थे।