उत्तरप्रदेशसामाजिक

टिहरी के कंडारस्यूं गांव में पांडव नृत्य का आयोजन

किसानों की अच्छी फसल औऱ जनता की खुशहाली के लिए मांगी जाती है कामना

टिहरी। वैसे तो गढ़वाल में लोकनृत्यों का खजाना बिखरा पड़ा है, लेकिन इनमें सबसे खास है पांडव (पंडौं) नृत्य। दरअसल पांडवों का गढ़वाल से गहरा संबंध रहा है। महाभारत के युद्ध से पूर्व और युद्ध समाप्त होने के बाद भी पांडवों ने गढ़वाल में लंबा समय व्यतीत किया। यहीं लाखामंडल में दुर्योधन ने पांडवों को उनकी माता कुंती समेत जिंदा जलाने के लिए लाक्षागृह का निर्माण कराया था। महाभारत के युद्ध के बाद कुल हत्या, गोत्र हत्या व ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए कृष्ण द्वैपायन महर्षि वेदव्यास ने पांडवों को शिव की शरण में केदारभूमि जाने की सलाह दी थी।

मान्यता है कि पांडवों ने केदारनाथ में महिष रूपी भगवान शिव के पृष्ठ भाग की पूजा-अर्चना की और वहां एतिहासिक केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया। इसी तरह उन्होंने अनेकों स्थानों पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंदिरों का निर्माण किया। इसके बाद द्रोपदी समेत पांडव मोक्ष प्राप्ति के लिए बदरीनाथ धाम होते हुए स्वर्गारोहिणी के लिए निकल पड़े। लेकिन, युधिष्ठिर ही स्वर्ग के लिए सशरीर प्रस्थान कर पाए, जबकि अन्य पांडवों व द्रोपदी ने भीम पुल, लक्ष्मी वन, सहस्त्रधारा, चक्रतीर्थ व संतोपंथ में अपने नश्वर शरीर का त्याग कर दिया था। पांडवों के बदरी-केदार भूमि के प्रति इसी अलौकिक प्रेम ने उन्हें गढ़वाल का लोक देवता बना दिया। यहां कदम-कदम पर होने वाला पांडव नृत्य पांडवों के गढ़वाल क्षेत्र के प्रति इसी विशेष प्रेम को प्रदर्शित करता है।

ग्रामीण अनिल चौहान का कहाना है कि … कंडारस्यूं गांव में प्रति वर्ष होने वाला पांडव नृत्य कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से होता है… यहां पर प्रवासी ग्रामीण भी इस कार्यक्रम को मनाने के लिए अधिक संख्य में देश विदेशों से अपने गांव आते हैं और इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं…ये पांडव नृत्य का आयोजन क्षेत्र के किसानों और जनता की जस कुशल के लिए पांडवों की पूजा अर्चना और नृत्य का आयोजन होता है। पांडव नृत्य समाप्त होने के तत् पश्चात क्षेत्र के ग्रामीण किसान अपने खेतों से धान की कटाई मंडाई का कार्य करते हैं …।
वहीं अपना अधिकतर समय जनता के साथ व्यतीत करने वाली टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि यहां पर जो पांडव नृत्य कार्यक्रम के साथ हमारे पूर्वजों के संस्कारों को भी लोग आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके लिए बासर क्षेत्र की जनता बधाई के पात्र है..
और टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने क्षेत्र को खेल के मैदान की सौगात भी दी।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने बासर पट्टी के ग्रामीणों द्वारा इस तरह के आयोजनों की खूब सराहना की और कहा कि हम उत्तराखंड के लोग हैं हमारे रग-रग में भगवान शंकर बैठे हैं … इस तरह पौराणिक संस्कृति को बचाने वाले लोग बधाई के पात्र हैं… वहीं क्षेत्रिया विधायक शक्ति लाल शाह ने गांव को सड़क से जोड़ने और बासर क्षेत्र की जनता को प्राथमिक स्वास्थ्या केंद्र की सौगात भी दी।
वहीं पांडव नृत्य कार्यक्रम में लोकगायक पंकज दयाल ने अपनी कला का परिचय देते हुए पांडवों पर आधारित जागरों को गाकर ढोल की विभिन्न तालों पर महाभारत के आवश्यक प्रसंगों का गायन किया औऱ लोगों को नृत्य करने के लिए विवश कर दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, जि.पं. स. अखोड़ी रघुवीर सजवाण, क्षे. पं. सदस्य रेखा कंडारी, पोनी प्रधान हरीश बसलियाल, कंडारस्यूं प्रधान सुनीता देवी, खिरबेल प्रधान गौरी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, अनिल चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, रामकुमार कठैत, भाजपा अनु मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवाण, प्रधान वीरपाल बिष्ट, राकेश भट्ट, नरेश कुमाई, कांग्रेस नेता शिवदयाल रतूड़ी, डॉ देवसिंह कंडारी, कपिल बडोनी, सतीश बधाणी, हिम्मत राणा, विक्रम असवाल, हंसलाल चौहान, हरिसिंह कंडारी, डॉ नरेश बसलियाल, दिनपाल नेगी, मान सिंह कंडारी, धन्ना सिंह, प्रताप कंडारी, अवतार सिंह, प्रदीप कंडारी, आशीष भूषण आदि लोग मौजूद रहे।

टिहरी से पंकज भट्ट की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button