उत्तराखण्डी फ़िल्म बथौं-सुबेरौ घाम को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज बृहस्पतिवार को देहरादून के आईएसबीटी सिनेमाहॉल में राज्यमंत्री व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पण्डित राजेन्द्र अंथवाल ने अपने भारी संख्या में गौ सेवकों के साथ इस फ़िल्म को देखा। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में गाय व गौवंश को दूध पीने के बाद निष्प्रयोजन हो जाने के बाद लाचार स्थिति में लावारिस छोड़ने की बजाय उनका भरण पोषण करने का संदेश दिया गया है , जिससे उन लोगों को कड़ा संदेश दिया गया है जो केवल अपने स्वार्थों की पूर्ति के बाद गौ वंश को बेसहारा व लावारिस भूख मरने के लिए छोड़ देते हैं। राज्य मंत्री राजेन्द्र अंथवाल जी के साथ भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य कंचन गुनसोला ,शिक्षाविद ईरा कुकरेती,सुनीता रावत सहित अनेक महिलाएं व युवा भी मौजूद थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
धौलादेवी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो3 hours ago