देहरादून। मंगनवार को मंत्री सौरभ बहुगुणा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने मुलाकात की उन्होने विभिन्न परेशानियो से अवगत कराया मंत्री माननीय मंत्री जी सौरभ बहुगुणा जी से मिलकर के हम लोग अति प्रसन्न हुए मैंने अपने गांव की रोड के बारे में बहुगुणा जी को अवगत कराया मांग पत्र दिया माननीय बहुगुणाजी ने हमें अस्वस्थ।किया है कि मैं आपके गांव के लिए रोड ही क्या अन्य विकास के लिए भी प्रयास करूंगा मेरे साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाई मुरारी लाल खडवाल जी बलबीर सिंह राणा जी गुड्डू सिंह कडिंयाल जी हम सबलोगोनेश्रीसौरभ बहुगुणा जी से मिलकर के अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बहुगुणा
जी केउज्जवलमयभविष्य की कामना करते हुए भगवानसेम नागराजा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे कर्मठ नौजवान साथी को आप और अधिक से अधिक बलशाली बनाना पराक्रमी बनाना यह हमारा आशीर्वाद आपको है।