उत्तराखंड

उत्तराकाशी में भूकंप के तेज झटके से घबराए लोग

उत्तरकाशी। जनपद में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर आपदा प्रबंधन ने तेजी दिखते हुए राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया। 11 बजकर 13 मिनट पर जब आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने भूकंप के केंद्र कुटेटी के जंगलों की ओर रुख किया तो शहर में अफरा-तफरी मच गई। कारण उत्तरकाशी के लोगों को कई बार भूकंप की त्रासदी से जूझना रहा है। हालांकि बाद में लोगों ने तब राहत की सांस ली,जब पताचला कि यह आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल किया गया था।

भूकंप के कारण घटना स्थल कीर्ति इंटर कॉलेज में 14 बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए, जबकि 6 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हुए है। सामान्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। मॉक ड्रिल राहत एवं बचाव टीम में फेस रेस्क्यू, रिवर क्रॉसिंग, स्ट्रेचर पैकिंग, मेनकल स्टेचर, डॉग रेस्क्यू, स्टील कटिंग, उड़न कटिंग,आयरन कटिंग आदि का अभ्यास किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जनपद उत्तरकाशी आपदा के दृष्टिगत जोन 4 व 5 के अंर्तगत आता है।आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए जीवन रेखीय से जुड़े विभागों का आपसी समन्वय व तैयारियों को लेकर अभ्यास किया गया। इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,अग्नि शमन, क्यूआरटी/ मास्टर ट्रेनर, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पीआरडी, डॉग स्कर्ट, रेडक्रॉस, एनसीसी,आदि विभागों के कार्मिकों द्वारा हिस्सा लिया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीओ हीरालाल बिजल्वाण,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल, जय पंवार,शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button