उत्तराखंडराजनीति

खटीमा-मसूरी के शहीदों को किया याद

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच कीओर से राज्य आन्दोलन में शहीद हुए खटीमा और मसूरी में हुए गोलीकांड के शहीदों क़ी 26 वीं बरसी पर शहीद स्मारक में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। इस मौके पर राज्य आन्दोलन में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे स्वश रणजीत सिंह वर्मा (पूर्व विधायक) जी क़ी स्मृति में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में जमा होना शुरू हुए और सभी ने खटीमा और मसूरी के शहीदों को याद में नारे लगाए।

जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने सरकार और सीबीआई से न्याय क़ी मांग की। कहा कि राज्य गठन के बाद भी हमारे खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर देहरादून के शहीदों को आज तक न्याय नही मिला। खटीमा में 21 वर्ष बाद भी शहीद स्मारक नही बन पाया। सुरेश नेगी व पूरण सिंह लिंग्वाल ने कहा कि आज भी खटीमा में शहीद के परिजन अपनी पेंशन को जिला प्रशासन के वर्षो से चक्कर लगा रहे है।

द्वारिका बिष्ट व निर्मला बिष्ट ने कहा कि हम अंतिम सांस तक अपने शहीदों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करते रहेंगे साथ ही अब तक क़ी सरकारो ने कभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ी कभी ईमानदारी से सुध नही ली।

श्रद्धांजली व रक्तदान शिविर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी मोहन खत्री प्रदीप कुकरेती पूर्ण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, रामलाल खंडूड़ी, सतेन्द्र भण्डारी, विनोद असवाल, वीर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, धर्मेन्द्र रावत, जगदीश कुकरेती, सुरेन्द्र सजवाण संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से जसबीरसिहंं रेनोत्रा,सेवासिहं मठारू,सरदार जीएस , जस्स्ल ,एस एस खेरा,आशा टमटा, मंजु शास्त्री,जितेन्द्र डण्डोना, सुशील त्यागी, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भणडारी, मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली , पूर्व विधायक जोत सिंह,राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट व लालचंद शर्मा व प्रभुलाल बहुगुणा, के साथ ही रेडक्रास के चेयर में डा एम एन अंसारी, सचिव सुभाष चौहान, अनिल वर्मा, एवं दून मेडिकल कालेज क़ी टीम के सदस्य व सतेन्द्र नोगाई, सुमित थापा (बंटी) राजेश पान्थरी, सुरेश कुमार, प्रभात डण्डरियाल, महेन्द्र रावत (पार्षद) सुशांत वोहरा (सोमीन्द्र), शीशपाल बिष्ट,सुदेश सिंह, राहुल राणा, अतुल राणा, युवा नौजवान प्रथम बार रक्तदान देने में केशव खत्री एवं निशा जैन मौजूद रहे।

रक्तदान देने वालो में वीर सिंह रावत, प्रदीप कुकरेती, राहुल भण्डारी, रमेश चन्द, महेन्द्र सिंह,सतेन्द्र नौगाइ, सुमित थापा, भूपेश नेगी, धर्मेन्द्र रावत, प्रमोद पंत, धनीराम नेगी, पुष्पलता सिल्माणा, निर्मला बिष्ट, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, सुलोचना गुंसाई, सरोज रावत, द्वारिका बिष्ट, सरोजनी रावत, गीता बिष्ट, देवेश्वरी रावत, शकुन्तला मुन्डेपी, भुवनेश्वरी कठेत, उमा गुप्ता, रेखा नेगी, मनोज ध्यानी, सरिता गौड़, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button