उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड नंबर के लिए टैक्स हो माफ

देहरादून। रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता को समय व धन दोनों का नुकसान हो रहा है। इसी संबंध में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई ने एसडीएम ऋषिकेश को ज्ञापन देकर रानीपोखरी का वैकल्पिक मार्ग बनने तक लच्छीवाला मणिमाई टोल समस्त उत्तराखंड नंबर के लिए माफ करने की मांग की है।

साथ में इनोवा टैक्सी यूनियन के कार्यकारणी अध्यक्ष अवतार सिंह भगत, ऋषि दुबे , दीप सिंह, हर्षवर्धन मिश्रा, देवा सना,प्रवीण और कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद रह। जिन्होंने नेपाली फार्म फ्लाईओवर के नीचे पांच गाड़ी बुकिंग के लिए प्रशासन से स्थान मांगते हुए लोकल टैक्सी चालकों को मजबूत करने के सोच के साथ प्रस्ताव रखा।

श्यामपुर फाटक में पुलिस बल कि एक छोटी टुकड़ी का अनुरोध करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भी अनुरोध किया |

रहें सावधान ओर पहले करें पुष्टि

ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में एक समूह गृह मंत्रालय का अधिकारी होने का दिखावा कर घर-घर जा रहा है। उनके पास गृह मंत्रालय के विभाग के दस्तावेज़ और लेटरहेड हैं। वह दावा करते हैं कि उन्हें यह पुष्टि करनी होगी कि आगामी जनगणना के लिए सभी के पास एक वैध पहचान पत्र है। वे घरों को लूट रहे हैं। बता दें कि सरकार की ओर से ऐसी कोई पहल नहीं हुई है।

एक व्यक्ति घर आकर कहता है ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत मैं आपका फोटो/अंगूठे का निशान लेना चाहता हूं। उनके पास एक लैपटॉप, एक बायोमेट्रिक मशीन और सभी नामों की सूची है। वे एक सूची दिखा रहे हैं और यह सारी जानकारी मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सब फर्जी है। उन्हें कोई जानकारी न दें। जनएकता पार्टी ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा िक इस तरह की जानकारी मांगने वालों के बारे में पहले स्थानीय प्रशासन से पुष्टि कर लें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button