प्रतापनगर। त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि विकास की पहली रीढ हैं। इसलिए हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य बनता है कि सरकारी याजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।
यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष साना सजवाण ने त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के दारान कही। ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे आयाजित आजादी के अमृत महात्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष साना सजवाण, विधायक विजय सिह पंवार एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
संवाद कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों ने एकता के सूत्र मे बंधकर विकास कार्यों को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साना सजवाण ने कहा कि पंचायतां मे 50 प्रतिशत महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनकर आती हैं, लेकिन बैठकों मे महिला जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद भाग नही ले पा रही हैं। उन्हाने महिलाआं का सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यक्रमों मे भाग लेने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक विजय सिह पंवार ने कहा कि मोदी सरकार मे रिश्वत खारी पर पूर्णत: विराम लगने से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाला ने कहा कि विधायक निधि के तहत हाने वाले विकास कार्यों का मनरेगा की तर्ज पर सोशल आडिट हाना चाहिये ताकि विकास मे पारदर्शिता बनी रहे। जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने कहा कि मनरेगा के भुगताम के नाम पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को गुमराह किया जाता है जिसमे सुधार हाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सामवार का मनरेगा कर्मी अपने अपने विकासखंड कार्यालयों मे उपस्थित रेहेंगे तथा की समस्याओं का निस्तारण करेंगे ।
इस माके पर टिहरी बांध की झील मे तैराकी करने का साहस दिखाने वाले माटणा गांव निवासी त्रिलाक सिह रावत एंव उनके बेटों पारसबीर रावत एंव रिषभ रावत का जिला पंचायत अध्यक्ष साना सजवाण ने स्मृति चिह़न एंव 11000 हजार रुये की धनराशि एंव जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने 5100 सा एंव जिप संजू देवी रांगड ने 2100 सा रूपये देकर पुरूषकृत किया।
इस माके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाला सिह परमार ,जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड, नीलम बिष्ट, रीता राणा , मुरारी रांगड, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर ,प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाकपाल कंडियाल, प्रधान संगठन के जिला सचिव चंद्रशेखर पैन्यूली , राहुल राणा, मनाेज रमाेला , मुख्य कृषि अधिकारी राजदीप पंवार ,पशुपालन अधिकारी डा0 पी एस अग्रवाल, ने कृषि से संबधित जानकारियां दी।