मुखमालगांव में 249 चारापत्ती पौधों का वृक्षारोपण किया

लंबगांव : वन रेंज लंबगांव द्वारा पट्टी उपली रमाेली के मुखमालगांव में आयाेजित वन महाेत्सव के सप्ताह कार्यक्रम के तहत 249 चारापत्ती पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा स्थानीय लाेगाें काे वनों की सुरक्षा, संवर्धन एवं पाैधाें रखरखाव के प्रति जागरूक किया गया।
गुरूवार काे मुखमालगांव मे वन रेंजर मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्राम वन समिति के पदाधिकारियाें, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम वन में चौड़ी पत्ती वाले चारापत्ती के 249 पाैधाें का रोपण किया तथा रोपित किये गये पाैधाें को बचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान वन रेंजर मुकेश रतूड़ी ने ग्रामीणों से आसपास के जंगलों काे आग से बचाने, पेड़ पौधों की सुरक्षा, एवं प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारियां दी।
इस मौके पर वन दरोगा रविंद्र चमाेली, वन बीट अधिकारी जय सिह थलवाल, सरपंच सुशीला देवी, सुनैना देवी, उम्मेद सिंह, अखिलेश राणा, बृजमोहन, प्रमोद राणा, प्रदीप राणा, पार्वती देवी, नत्थी देवी, नामा देवी, पूजा देवी, संगीता देवी, आदि मौजूद थे।