दुर्घटना में दिवंगत सैनिक के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

उत्तरकाशी के बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दिवंगत सैनिक के अंतिम संस्कार में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। 16 गढ़वाल पूँछ सेक्टर जम्मू में तैनात इंद्रा गाँव चिन्यालीसौड़ निवासी शहीद विकास सिंह के पार्थिव शरीर का बणैथी घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह साहब वा समस्त पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बणैथी घाट पर जिला कार्यकारिणी चिन्यालीसौड़ के पूर्व सैनिक ने अपने नियमानुसार पुष्प चक्र अर्पित किया। समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे, दुःख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े हैं।