पुलिस ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
नाइजीरियन गैंग लीडर सहित गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा
कोटद्वार, पौड़ी। 2 फरवरी 2022 को भाबर क्षेत्र के खूनीबड़ कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त नाइजीरियन, हाल किरायेदार तुगलकाबाद एक्सटेंशन गोविन्द पुरी दिल्ली चिनोंसो रोयकता, ममता, ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रुमा राय एवं संतोषपुर, तहसील नवाबगढ़, बरेली निवासी मौ0 ताहिर उर्फ कासिम को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान आदि शामिल थे।