नई टिहरी। रिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की ओर से थाना घनसाली के दूरस्थ क्षेत्र घुत्तू में स्थानीय व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, होटल, टैक्सी संचालकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही स्थानीय निवासियों ने घुत्तू क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलेने का अनुरोध किया । क्षेत्र में नशे की बढ़ती नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन किये जाने वाले उपद्रव पर प्रभावी अंकुश लगा्ने का अनुरोध किया गया। साथ ही साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, बाल अपराध, मानव तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
कार्यक्रम के दौरान *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों/ग्राम प्रहरियों को कम्बल वितरित किये। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। श्री नवजीवन आश्रम ईण्टर कॉलेज घुत्तू कीोर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया ।
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी (क्षेत्राधिकारी सदर) नरेन्द्र डंगवाल (अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, घनसाली), विजय उनियाल (अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, घुत्तू), भरत गुसांई (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), रणजीत सिंह (अध्यक्ष, ऑटो/टैक्सी यूनियन एसोसिएशन), सामाजिक कार्यकर्ता अक्षित रावत व नारायण शाह आदि उपस्थित रहे।