एकता दिवस पर मोदी मैराथन का होगा आयोजन
देहरादून। भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान की फोर जीवाी (गो, गंगा, गांव, गांधी) की टीम 31 अक्तूबर को महानस्वतंत्रतासेनानी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के अवसर पर बालावाला क्षेत्रमें मोदी मैराथन का आयोजन कर रही है।
टीम के संयोजक पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुभाष भट्ट ने उत्तरांचल प्रेस क्लब केसभागार में प्रेसवार्ता में कहा कि फोर जी की टीम समय-समय पर जन जागरूकताके लिएकार्यक्रम आयोजितकरती रही है। इसी क्रम में 31 अक्तूबर को महानस्वतंत्रतासेनानी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मोदी मैराथन का आयोजनकिया जा रहा है।इसमें सोलह वर्ष से अधिकउम्र के लोग भाग ले सकते हैं। मैराथन दौड़ कोविड गाइड लाइनकापलन करते हुए आयोजित की जाएगी।
सुभाष भट्ट ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में बंधुत्व की भावना से ओतप्रोत लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल के महान समर्पण और उनका देश के लिए किए गए यायोगदान देश को एकता मेंपिरोता है। ऐसे महान सेनानी को समर्पित मोदी मैीराथन की दौड़ काआयोजन बालावाला में करने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि मोदी मैराथन दौड़ अभिनंदन वैडिंग प्वांइट से शुरूहोकर भगवानदास मेडिकल कालेज में संपन्नहोगी। प्रेस वार्ता के मौके पर हरीश रावत, मितेश सेमवाल, अनिलरावत, अभिषेकढौंडियाल, राकेश डंगवाल एवंमणी राम नौटिल आदि मौजूद रहे।