नई टिहरी। लवाधार दौल चोपड़ियाली सड़क 4.5 किलोमीटर स्वीकृत कर विधायक धन सिंहनेगी ने इसका विधिवत किया शिलान्यास।विधायक ने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ने से विकास की गति तीव्र हो जाती है। साथ ही सड़क निर्माणसेग्रामीणों कीपरेशानी भी दूर हो जाएगी। अब लोगों को दमरसड़कतक पहुंचने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
।इस अबसर पर प्रधान कमल सिंह नेगी धूरत सिंह अजय कैंतुरा ज़िला पंचायत सदस्य विमला खड़का साबित्री रावत जगतम्बा बेलवाल धर्म सिंह रावत भरत सिंह जड़धारी ज य राज खड़का महा मंन्त्री बलबीर सिंह ललित सुयाल गौरब गुसाईं गौरब नेगी सुधीर बहुगुणा यशपाल नेगी कमान सिंह नेगी विनोद लखेड़ा दिनेश पुण्डीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।।