
देहरादून। राष्टीय बालविकास के अवसर पर “चिल्ड्रन चैम्पियन्स अवार्डस” प्रभा रतूडी को 14 नंवबर को मुख्यमंत्री धामी के हाथो से दिया जाएगा। यह कार्यक्रम हाेटल पैसिफिक में होगा प्रभा रतूडी दारा लगातार अपने सामाजिक जीवन मंे विभिन्न प्रकार का अपना योगदान दिया है । प्रभा रतूडी ने अपने सामाजिक जीवन की शुरूआत बहुत छोटी उम्र से की यह बैंसोली गाँव अंजनी सैण जाखणी धार टिहरी गढवाल की रहने वाली है । इन्होने विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय काम किया है चाहे शिक्षा हो, स्वास्थय हो, महिलाए हो या बच्चे हो हर बार इनके काम की सराहना की जाती है।