उत्तरकाशी| शनिवार को महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन(एलुमिनाई मीट) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आईएएस सुवर्धन शाह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि पूर्व छात्र संगठित होकर महाविद्यालय के साथ क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्रों के बीच सूक्ष्म परिचय सत्र का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी। तब से अब तक महाविद्यालय से कई सिविल सेवक, लेखक, समाजसेवी, कवि, लेखक, रंगकर्मी, अधिवक्ता, व्यवसायी, पत्रकार, एवरेस्ट विजेता व शिक्षक आदि तैयार कर चुका है। उन्होंने महाविद्यालय की छात्रा श्रुति रावत को पर्यावरण संरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण के लिए साइकिल से देशभर का भ्रमण करने के लिए बधाई दी। सम्मेलन के सांयकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा से वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, उच्च शिक्षा की उपनिदेशक डा.ममता , विशिष्ट अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डा.पुष्पा उनियाल, डा.विनायक बडोनी तथा पर्वतारोही विजया पंत तुली मौजूद रही। पूर्व छात्र लोकेंद्र प्रसाद नौटियाल ने अपनी पुस्तकें भी महाविद्यालय के पुस्तकालय को भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व तथा वर्तमान छात्रों के मध्य संवाद का भी आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत छात्रों को विविध क्षेत्रों के अपनी सेवाएं देने तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत करवाया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर मधु थपलियाल, बचन राणा, डा.महेंद्र पाल परमार, डा.ऋचा बधानी, डा.ममता ध्यानी, डा.रुचि कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर सुरेश चंद्र ममगाईं, डॉ.डीडी पैन्यूली , पूर्व छात्र संघ महामंत्री रमेश कुरियाल आदि रहे। सम्मेलन का आयोजन 2019 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोजन नहीं हो पाया था।