प्रतापनगर। राष्ट्रीय सरपंच संघ व प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर प्रतापनगर प्रधान संगठन ने ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में तालाबंदी की,साथ ही 24 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौंपा,ज्ञापन में NMMS की समस्याओं,सहित 15 वें वित्त व राज्य वित्त में आ रही समस्याओं सहित विभिन्न समस्याओं को इंगित किया गया है,साथ ही ग्राम प्रधान संगठन ने कहा कि यदि ग्राम प्रधानो की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा,यदि प्रधान गणों की अनदेखी होती रही व प्रधानो के साथ भेदभाव होता रहा तो प्रधानो को मजबूरन सामूहिक इस्तीफा देना पड़ेगा।इस अवसर पर तालाबंदी के दौरान उप जिलाधिकारी प्रेम लाल जी व खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन जी को मांगो का ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल सिंह कंडियाल,मधु रावत,कविता कुड़ियाल,गोविन्द सिंह रावत,रोशन नाथ,सुमेर सिंह रावत, पुरूषोतम पंवार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर पैन्यूली ने किया।
प्रतापनगर ब्लॉक में तालाबंदी के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल,जिला सचिव चन्द्रशेखर पैन्यूली,ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश जोशी,सुंदर सिंह रावत,चंद्रवीर रावत,वृकोदर सिंह,मधु रावत,कविता कुड़ियाल, महासचिव राहुल राणा,सचिव वीरेंद्र रांगड,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,संरक्षक गोविन्द रावत,सतपाल रावत,रणवीर सिंह चौहान,मुरारी सिंह सजवान, भरत राणा,विजयपाल असवाल,प्रदीप कुमार,दिनेश रावत,मनीष चौहान,उदय पैन्यूली,त्रिलोक रावत,मातबर सिंह पंवार,गजेन्द्र रावत, त्रेपन सिंह रौतेला,विकास नौटियाल,गौतम शाह,चंद्रमोहन आर्य,खुशहाल सिंह मिश्रवान,पदम् दत्त नौटियाल,हर्ष मणि डिमरी, दरवेश्वर जोशी,अजीत सिंह जडधरी,नरेन्द्र कैंतूरा,दुर्गा प्रसाद भट्ट,मोहन दूमोगा,बलवीर रावत,गौरी लाल,राजेश रावत,बलवीर सिंह,सूरत सिंह
कलूडा,सुंदर मेहरा,सुषमा भट्ट,पंकज उनियाल,सुरेन्द्र सिंह,आदि ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही उपजिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेम लाल ,खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन ,तहसीलदार,राजेन्द्र सिंह गुनसोला ,एकाउंटेंट गिरीश रमोला ,थानाध्यक्ष लम्बगांव महिपाल सिंह रावत ,सहायक खंड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, डीपीओ मुकेश सेमवाल आदि शासन प्रशासन,पुलिस व ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे ।