उत्तराखंड

19 जनवरी को होनी वाली कनिष्ठ सहायक परीक्षा की तैयारियां पूरी, दिए ये निर्देश

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों पर चयन हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जिला कार्यालय सभागार में परीक्षा केन्द प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा परीक्षा की अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस परीक्षा को सुव्यस्थित रूप से पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा सामग्री के परिवहन के लिए जिम्मेदाऱ अधिकारी बिना सुरक्षाकर्मी के मूवमेंट न करें और प्रत्येक स्तर पर तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में तय समय के बाद किसी को भी प्रवेश न करने दिया जाय और मोबाईल आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गेजेट केन्द्र में कतई न ले जाने दिया जाय। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी की पुख्ता निगरानी रखने तथा तलाशी व जांच कर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश देने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाय।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 5426 अभ्यर्थियों के लिए 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उक्त परीक्षा के लिए तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत निर्धारित 18 केन्द्रों में आद्य शंकराचार्य शि.सं. निम रोड जोशियाड़ा, आ.उ.रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी, बाजोरिया शि.सं. कोटबंगला, गोस्वामी गणेशदत्त इ.का.कोर्ट रोड उत्तरकाशी, गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर लक्षेश्वर, राजकीय पॉलिटेक्निक कोटियाल गांव उत्तरकाशी, रा.इ.का.मानपुर, राजकीय इण्टर कॉलेज मुस्टिकसौड़, रा.इ.का. नेताला, रा.इ.का. गंगोरी, महर्षि विद्यामन्दिर ज्ञानसू, पी.एम.श्री रा.इ.का. मनेरी, मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ उत्तरकाशी, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नियर रामलीला मैदान उत्तरकाशी, ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा, एस.एम.एम.जी.रा.इ.का. जोशियाड़ा, सरस्वती विद्यामन्दिर ज्योतिपुरम तिलोथ तथा घनश्यामानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर लक्षेश्वर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि तहसील डुंडा के अंतर्गत कुल 05 केन्द्र-रा.इ.का बौन पंजियाला, स्व. ला.रा.स.इ.का. डुंडा, पीएमश्री रा.इ.का मातली, सरस्वती विद्यामन्दिर इण्टर कॉलेज डुंडा, मंजीरा देवी यूनिवर्सिटी हिटाणू में बनाए गए हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया िक इस परीक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा 2 जोन एवं 5 सेक्टर बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और गलम तत्वों पर नजर रखने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। बैठक में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि अमरीश रावत ने परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चन्द रमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार सहित परीक्षा केन्द प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button