पुरोला FC ने फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

स्व० सविता कंसवाल व स्व०नौमी रावत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन रामलीला मैदान फइनल मैच में गंगोत्री विधायक़ सुरेश चौहान, पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, राजीव बहुगुणा, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने की बधाई, शुभ कामनाएं दी और भविष्य में बड़ा आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट पालिका की तरफ से करवाने के लिए कहा।। फाइनल मैच नाकुरी FC व पुरोला के मध्य खेला गया।। जिसमे पहले हाफ में पुरोला FC के सचिन ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाते हुए पुरोला FC ने टूर्नामेंट 1 – 0 से जीत कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम किया।। विजेता टीम 25000 रू नक़द व ट्रॉफी भेंट की गई जबकि उप विजेता टीम को 15000 रू नक़द व ट्रॉफी प्रदान की गई।। प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट अभिषेक बिष्ट, एमेर्जिंग प्लेयर शाश्वत बिष्ट, टॉप स्कोरर अंशुल को ट्रॉफी प्रदान की गई।। मुख्य रेफरी अमित पंवार सहायक ऋतुज रमोला व आयुष रहें। फाइनल मैच से पहले बालिका वर्ग का एक फुटबॉल मैच मनेरा स्टेडियम की A टीम व मनेरा स्टेडियम की B टीम के मध्य खेला गया जिसमे मनेरा स्टेडियम की A टीम ने पेनल्टी शूट में 4- 3 से मैच जीता।। । इस अवसर पर फुटबॉल कमिटी के जसपाल चौहान ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।। इस अवसर पर महावीर चौहान, अरुण बिष्ट,कृष्णा रमोला,आकाश भट्ट, ऋतिक,गौतम, सोबन सिंह पाल, तुसार गुसांईं, अर्जुन राणावत, ऋतिक, राजू सहित सभी सदस्य साथ रहें।।



