
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। चमोली जिले में बादल फटने से हड़कंप मच गया है। वहीं, डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड में एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है।
आसमान में छाए काले बादल और बिजली की लगातार गड़गड़ाहट आपदा प्रभावितों की चिंता बढ़ा रही है। मंगलवार को आई बाढ़ के बाद बुधवार दोपहर हालात कुछ सामान्य हुए थे, लेकिन रात से जारी बारिश ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है।
मसूरी में भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम और सीओ ने कुठाल गेट से मसूरी तक सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा पुख्ता होने के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा। रात को हुई तेज बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क पर मलबा आने की खबर है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सड़क का निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षा के लिहाज से ही आगे निर्णय लिया जाएगा।