
उत्तरकाशी । श्रीराम सेवादल उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनपद में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में क्षेत्र में बाल सुधार केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की गई जो युवा नशे से पीड़ित हैं उनको इन केंद्रों पर रखकर उनका इलाज कराने की आवश्यकता है समिति के कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला ने बताया कि राम सेवादल नगर में युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संपर्क अभियान उनको समझाने का कार्य भी करेगा विभिन्न कोचिंग सेंटर में जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करेगा श्री राम दल के जितेंद्र चौहान ने कहा कि राम सेव दल जगह जगह हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के दौरान नशा मुक्त अभियान व युवाओं को नशा मुक्त रहने का संदेश के साथ अभिवावकों को भी आगे आने के लिए कह रहा है अपने घरों के आस पास नशा करने वाले युवाओं को समक्षाने की आवश्यकता है ज्ञापन देने में श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष किरण पवार गीता गैरोला सूरज डबराल चंडी प्रसाद भट्ट विजय बडोनी चंद्रप्रिया रविन्द्र नोटियाल रमेश सहित अन्य ने भाग लिया व नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए जन सम्पर्क करने को कहा प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।