देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में एक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि पेपर लीक का मामला कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिरा सकता है। इधर दूसरी ओर आयोग की भर्ती परीक्षा के लिये तैयारी कर रहे युवाओं में आगामी परीक्षाओं को लेकर उह-पोह की स्थिति बनी हुई है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि परीक्षा कब होगी।
अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप न्याय विभाग को गिरफ्तार किया है। सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर जो वर्तमान में न्याय विभाग में अपर निजी सचिव के पद पर तैनात था। गिरफ्तारी के बाद अपर निजी सचिव सूर्य को उत्तराखंड एसटीएफ ने कोर्ट में पेश किया है।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ की लगातार गिरफ्तारियों से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एक के बाद एक अब तक 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें कोई पूर्व कर्मचारी है, कोई सरकार ओर कोई निजी कंपनी का कर्मचारी है।