उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में

सेवा में,
मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार।
विषय- उत्तराखण्ड में सरकारी कार्मिकों को नई पेंशन योजना (NPS) / यूनिफाईड पेंशन योजना (UPS) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में।
द्वारा -जिलाधिकारी महोदय, देहरादून।
महोदय,
जैसा कि आपको विदित ही हैं कि सरकारी कार्मिकों के द्वारा नयी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) के बैनर तले कई वर्षों से पूरे देश में आन्दोलन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार तथा उत्तराखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को स्वीकार न करते हुए, नई पेंशन योजना (NPS) के स्थान पर यूनिफाईड पेंशन योजना (UPS) भी लागू कर दी गयी है, इस तरह वर्तमान में कार्मिकों हेतु तीन प्रकार की पेंशन योजनायें राज्य में लागू कर दी गयी है जो कार्मिकों के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड है।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन, NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा NPS तथा UPS के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे देश में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस उपवास कार्यक्रम का उद्देश्य देश व प्रदेश की सरकारों को, कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन क्यों आवश्यक है, बताना है। राजनेता स्वयं चार-चार पेंशन ले रहे है लेकिन देश की सरहदों पर दुश्मनो से देश की रक्षा और सुरक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवानों सहित देश के एक करोड़ शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को इस संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है जो कि अन्याय पूर्ण है। NMOPS केंद्र तथा राज्यों की सरकारों को स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि NPS तथा UPS कर्मचारियों को मंजूर नही है और हम इसका खुलकर विरोध करते है। हमे सिर्फ और सिर्फ OPS चाहिए।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) विगत कई वर्षों से पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत है। इन्ही संघर्षो के परिणामस्वरूप कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो चुकी है तथा हमारे पडोसी राज्य हिमांचल में भी सभी कार्मिक पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित हो गये है।
महोदय पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) आपसे अनुरोध करता है कि प्रदेश के लगभग 01 लाख कर्मचारियों को नयी पेंशन योजना (NPS) या यूनिफाईड पेंशन योजना (UPS) के स्थान पर पुरानी पेशन बहाल करने की महती कृपा प्रदान करेगें। अन्यथा की स्थिति मे पूरे भारतवर्ष के साथ ही उत्तराखण्ड में भी आन्दोलन को और तेज किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार एवं शासन का होगा।
(जीतमणी पैन्यूली) प्रान्तीय अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button