
देहरादून। मन का जोग काव्य संग्रह का विमोचन कार्यक्रम कुआं वाला में सी आई एम एस मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ इस संग्रह का विमोचन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में तथा डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला जी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महेश कुरियाल और ललित जोशी के सानिध्य में संपन्न हुआ यह संग्रह भावी पीढ़ी को एक मार्गदर्शन हेतु चिंतन और मनन के लिए सौंपा गया और यह संग्रह स्वर्गीय श्री चेतराम कुड़ियाल और राजनीतिक जगत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी जी को समर्पित है। कार्यक्रम में दोनों मेडिकल कॉलेज के संयुक्त छात्र छात्राएं शिक्षक गण और उत्तराखंड के कई बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर इस संग्रह की सराहना की इस कार्यक्रम को आयोजित करने में दुर्गेश कुडियाल, सुमेर भट और संस्थान के चेयरमैन ललित जोशी जी की बड़ी भूमिका रही।