उत्तराखंड

आध्यात्मिक एंव सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है धार्मिक स्थल- प्रदीप रमाेला

लंबगांव: भदूरा पट्टी के सप्तग्रामाें के आराध्य देव हितेश्वर महादेव, घंटाकर्ण एंव नागराजा भगवान की बद्रीनाथ शाेभायात्रा का हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ समापन हाे गई है इस मंदिर मे विशाल भंडारे का भी आयाेजन किया किया जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने बडी संख्या मे भाग लेकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।

क्षेत्र की सुख समृद्धि एंव जन कल्याण के लिए 12 अक्टूबर काे भदूरा पट्टी के सप्तग्राम समिति की ओर से खिट्टा से बद्रीनाथ धाम के लिए हितेश्वर महादेव, घंटाकर्ण एंव नागराजा भगवान की तीन दिवसीय शाेभायात्रा निकाली गई बुधवार काे शाेभायात्रा के हितेश्वर महादेव मंदिर परिसर खिट्टा पहुंचने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित खिट्टा, आबकी, मंजखेत, बनियाणी, पाेखरी, गलियाखेत, लिखवारगांव के ग्रामीणाें ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मंदिर मे विधिवत रूप से हवन यज्ञ कार्यक्रम आयाेजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने बडी संख्या में भाग लेकर अपनी अपनी आहुति डालकर सुख समृद्धि की कामना की।

यात्रा समापन के अवसर पर निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि मठ ,मंदिर एंव धार्मिक स्थल हमारे आध्यात्मिक एंव सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है जाे हमे हमारी धार्मिक परम्पराओं और मूल्याें से जाेडकर आध्यात्मिक शांति का मार्ग प्रशस्त कराती है उन्हाेने सप्तग्राम समिति द्वारा धार्मिक परम्पराओं काे संजाेये रखने के लिए लगातार किये जा रहे धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमाें की सराहना की इस अवसर पर सप्तग्राम समिति की और से मंदिर परिसर मे विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया जिसमे लाेगाें ने बडी संख्या मे शामिल हाेकर भाेग प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर सप्तग्राम समिति के अध्यक्ष सुंदर सिह रावत, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र प्रसाद डिमरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार, दिनेश पैन्यूली, चंदन सिह पाेखरियाल, खुशाल सिह नेगी, दयाल सिह सजवाण, प्रधान दीपक रावत, हरि प्रसाद डिमरी, शूरवीर सिह रावत, बचन सिह पाेखरियाल, माेर सिह पाेखरियाल, राकेश राणा, श्याम लाल, सुरेंद्र रावत,अनिला देवी, राजेंद्र पाेखरियाल, रमेश रावत, आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button