देहरादून, गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। संयुक्त निदेशक प्रो.ए.एस.उनियाल ने झंडारोहण के उपरांत उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.जगदीश प्रसाद के संदेश का वाचन किया।प्रो.उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में स्थित सभी महाविद्यालयों के माध्यम से हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा और उत्तम स्वास्थ्य संबधी क्रियाकलापों का भी समय-समय पर आयोजन करना होगा।वर्ष 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का हमारा लक्ष्य है।उपनिदेशक प्रो.ममता नैथानी ने देश के वीर शहीदों की शहादत को रेखांकित किया। सहायक निदेशक प्रो.दीपक पाण्डेय ने कहा कि हमें देश के अमर वीर सपूतों के आदर्शों को आत्मसात करना होगा।
क्षेत्रीय कार्यालय की महिला कर्मियों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये।इस अवसर पर प्राचार्या(नई टिहरी)प्रो.रेनू नेगी,प्राचार्य (खानपुर)प्रो.कुलदीप नेगी,प्राचार्य((वेदीखाल)प्रो.डी.पी.भट्ट, प्राचार्य (चकराता)प्रो.के.एल.तलवाड़,प्राचार्य(मंगलौर)प्रो.डी.डी.एस.नेगी,प्राचार्या(त्यूनी)प्रो.अंजना श्रीवास्तव, प्राचार्य (बड़कोट)डा.विनोद कुमार, सहायक निदेशक प्रो.कुलदीप सिंह, नोडल एडुसैट डा.चमन कुमार, बलबीर सिंह, राजीव रजवार, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह खड़का, महाबीर रावत, रचना,उर्वशी,नीलिमा आदि उपस्थित रहे।