पौड़ी। सुप्रसिद्ध चित्रकार बी0मोहन नेगी की चौथी स्मृति के अवसर पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता प्रसिद्ध संगीतज्ञ पं0 मोहन सिंह रावत थे। इस अवसर पर प्रसिद्ध गढ़वाली साहित्यकार वीरेंद्र पवांर,उमेश डोभाल ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बिमल नेगी जी, बाल साहित्यकार मनोहर चमोली “मनु”, उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के महासचिव आशीष नेगी,आशीष मोहन नेगी,बी0सी0बहुगुणाने विचार रखे।
उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट पौड़ी एवं बी०मोहन नेगी कलानिधि न्यास की ओर से चित्रकला एवं रेखांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया था । जिसका परिणाम गोष्ठी में घोषित किया गया जिसमे बी०मोहन नेगी स्मृति रेखांकन प्रतियोगिता में सचिन रावत प्रथम, वैष्णवी द्वितीय एवं कुनाल तृतीय स्थान पर रहे। धरणीधर स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर में ऐवेंजेर मोनी प्रथम,आरुषी रावत द्वितीय,भूमिका तृतीय स्थान पर रही।धरणीधर स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता प्राइमरी में सौम्य नेगी प्रथम, सोनिका नेगी द्वितीय एवं वैभवी चमोली तृतीय स्थान पर रही। गोष्ठी का संचालन आशीष नेगी ने किया