देहरादून। जोगी वाला रिंगरोड देहरादून स्थित ‘होटल कैलाश’ के सभाकक्ष में महानगर सहकार भारती के अध्यक्ष श्री मणीराम नौटियाल की अध्यक्षता में सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून की एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आमंत्रित तीन विशिष्ट सदस्यों – सहकार भारती के केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्री अमरनाथ तिवारी, सहकार भारती उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्देल एवं प्रदेश सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश वर्मा ने भी प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा किया गया। बैठक के प्रारम्भ में बिगत बैठक में पारित प्रस्तावों पर कृत कार्यवाही का ब्यौरा रखा गया। श्री कुलाश्री ने बताया कि सहकार भारती महानगर के सदस्यों के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वयं जुटाई गई पूंजी से बारह बीघा इन्द्र लोक इन्क्लेव बालावाला देहरादून के परिसर में क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न प्रकल्प तैयार किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस परिसर को उत्तराखंड में स्वयं सहायता के द्वारा एक ही परिसर में बिभिन्न प्रकल्प संचालित होने के माडल के रुप में तैयार किया जा रहा है।
क्रमवार विभिन्न प्रकल्पों के संचालन हेतु ढांचागत सुविधाओं के क्रम में गतिमान श्रमिक आवास एवं कार्यालय कक्षों के निर्माण एवं फर्निशिंग कार्य शीघ्र पूर्ण होने पर परिसर कार्यालय उद्घाटन कर गतिविधियां संचालित किये जाने की जानकारी दी गई। बैठक में भिड़ंत सप्ताह जैविक मौसमी सब्जियों उत्पादन की योजना के अन्तर्गत में तीन बीघा कृषि फार्म में उन्नत किस्म का 5 क्विंटल आलू के बीज, एक बीघे में भिण्डी एवं एक बीघे में फ्रासबीन, लौकी, तुरई, खीरा आदि बीजों की बुवाई सम्पन्न होने के बिषय में बताया गया। बैठक में उपस्थित श्री सुधीर कुमार जोशी ने अपने उत्तराखंड के जैविक उत्पादों, आइसक्रीम, दूध,दही एवं पनीर उत्पादों के वर्तमान ब्यवसाय एवं भविष्य में मछली पालन एवं मुर्गी पालन के ब्यवसाय के बारे में, सुश्री प्रज्ञा भारद्वाज ने मानसिक दिब्यांग बच्चों के विशिष्ट विद्यालय की योजना, श्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने कीड़ा जड़ी के लैब में तैयार करने के ब्यवसाय, डा०हरीश रावत ने प्राकृतिक चिकित्सा तथा श्री देवाशीष गौड़ ने अपने बीस बीघा में खेती एवं डेरी ब्यवसाय के बारे में ब्यौरा रखा गया। संगठन प्रमुख डा० राकेश डंगवाल ने स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रकार के मोटिवेशनल प्रोग्राम किये जाने पर अपने विचार एवं सुझाव दिये गये। महानगर अध्यक्ष श्री मणीराम नौटियाल ने सहकारी भारती के लिए शहर में कार्यालय खोले जाने तथा आवश्यक ब्ययों के लिए सदस्यों से सहयोग राशि लिए जाने की आवश्यकता बताई गई तथा इन्द्र लोक इन्कलेव में गतिविधियों के संचालन हेतु कार्यालय भवन के शीघ्र ही उद्घाटन कर अन्य क्रमवार अन्य प्रकल्पों के ढांचे तैयार करने की योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।
सहकार भारती उत्तराखंड के सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश वर्मा ने अपने सम्बोधन में संगठन की सफलता के लिए एकजुटता, सक्रियता तथा पारदर्शिता एवं विधिवत आय-ब्यय के लेखा-जोखा के अभिलेखों के रख-रखाव को बहुत आवश्यक बताया। उन्होंने पशुपालन के अन्तर्गत गौवंश के प्रति हमेशा उचित मानवीय दृष्टिकोण अपनाने एवं गौवंश के गोबर एवं गौमूत्र से लाभकारी ब्यवसाय के बारे में बिस्तार से बताया गया।
सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्देल ने अपने सम्बोधन में महानगर कुछ टीम की सक्रियता की प्रसंशा करते हुए देहरादून के सभी नगर निगम वार्डों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के विस्तार करने के लिए कार्य करने का सुझाव दिया गया। सहकार भारती के केन्द्रीय प्रेक्षक एवं प्रदेश प्रभारी श्री अमरनाथ तिवारी ने भी सहकार भारती महानगर देहरादून के प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन के विस्तार को आवश्यक बताया। उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि देहरादून शहर के सभी 100 वार्डों में प्रबुद्ध, सक्रिय एवं स्वच्छ छवि के लोगों सदस्य बनाकर एक मजबूत और कारगर संगठन तैयार किया जाए।
बैठक में चर्चा एवं सुझावों पर विचार विमर्श करने के उपरांत संगठन के बिस्तार करने के लिए सभी वार्डों में विशेष सदस्यता अभियान चलाकर अधिकाधिक प्रबुद्ध, समाज सेवा में सक्रिय एवं स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के ब्यक्तियों को सदस्य बनाने एवं मजबूत एवं कारगर संगठन तैयार करने के प्रमुख प्रस्ताव सहित कई अन्य प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक के अन्त में महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री द्वारा बैठक में सभी प्रतिभागियों के बैठक में उपस्थिति एवं सार्थक चर्चा एवं विचार-विमर्श के लिए आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया गया।*
a