
देहरादून , सहकार भारती की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष श्री रमेश चंदेल जी द्वारा सर्व सम्मत से श्री अनिल मैखुरी को अध्यक्ष श्री विजय भट्ट को संगठन प्रमुख श्री मनीष नेगी, श्री दीपक पुंडीर श्री रामगोपाल अग्रवाल को उपाध्यक्ष श्री सुधीर जोशी को महामंत्री श्री अखिलेश पांडे सह संगठन प्रमुख श्रीमती मोनिका मित्तल को महिला प्रमुख श्रीमती नेहा पुरोहित सह महिला प्रमुख श्री सार्थक कुरियाल को कोषाध्यक्ष श्री अश्वनी राजपूत कार्यालय प्रमुख, श्री रविंद्र गुसाईं संपर्क प्रमुख, श्री बृजेन्द्र प्रसाद खंडूरी को प्रचार प्रसार प्रमुख एव श्री सिद्धार्थ सती, कु प्रज्ञा भारद्वाज,विकाश पुंडीर को मंत्री और राजेंद्र बिजलवांन को प्रकोष्ठ प्रमुख ,( बागवानी) की घोषणा की।बैठक में माननीय विधायक श्री बृज भूषण गैरोला ने सहकार भारती के देश और प्रदेश में किए गए कार्यों की सराहना की ओर बताया की सहकार भारती एक मजबूत संगठन है जो उत्तराखण्ड में रोजगार सर्जित के लिए अति उत्तम कार्य कर रहा है। सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंदेल, संपर्क प्रमुख श्री राजेश वर्मा जिला देहरादून के प्रभारी श्री मणि राम नौटियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमित शांडिल्य महानगर के संगठन प्रमुख श्री राकेश डंगवाल, सह संगठन प्रमुख नत्थी सिंह राणा, महासचिव श्री नरेश कुलाश्री, श्री विवेकानंद पंत श्री सतीश डंगवाल, श्री महावीर पुरवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।