थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 1 दिन पूर्व श्री कृष्ण रूप सज्जा एवं श्री कृष्ण झांकी यात्रा के साथ सरस्वती शिशु मंदिर से मुख्य बाजार थत्यूड़ तक निकाली गई जिसमें कई नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा श्री कृष्ण का रूप सजाकर झांकी के साथ भजन गाते हुए चल रहे थे जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश बडोनी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में अपनी संस्कृति को निखारने और संरक्षण करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को आकर्षक व सुशोभित ढंग से सजाकर विद्यालय में भेजा।
तो वहीं अगर बाजार की बात की जाए तो श्री कृष्ण की बांसुरी व पितांबर वस्त्रों की भारी मांग रही जब श्री कृष्ण के पितांबर वस्त्र बाजार में नहीं मिल पाए तो लोगों ने देहरादून मसूरी से पीतांबर वस्त्र मंगवाए। इस अवसर पर बाजार में व्यापारियों के द्वारा श्री राधा कृष्ण झांकी का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर आचार्य कमलेश उनियाल गौतम नेगी राजेंद्र प्रसाद सेमवाल सोहनलाल चमोली गोविंद राम बिजलवान पूजा परमार संध्या नौटियाल संगीता पवार अंजू आदि लोग उपस्थित थे।