उत्तराखंडसामाजिक

एसडीएम ने दिया आश्वासन किसी को नहीं किया जाएगा बेघर

लंबगांव भवन स्वामी संघर्ष समिति एंव व्यापारियाें द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश वापस न लिये जाने पर 12 अप्रैल से प्रस्तावित आंदाेलन उपजिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेम लाल के आश्वासन पर स्थगित हाे गया है उपजिलाधिकारी ने भवन स्वामियाें एंव दुकानदाराें काे आश्वस्त किया कि फिलहाल किसी व्यापारी या मकान स्वामी काे घर से बेघर नही किया जायेगा लेकिन व्यापारियाें एंव मकान स्वामियाें द्वारा बाजार मे निर्मित नाली से बाहर किये गये अतिक्रमण काे एक सप्ताह के भीतर हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा पन: कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी बता दें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लंबगांव बाजार के मकान स्वामियाें एंव दुकानदाराें काे 15 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाने के नाेटिस जारी किये थे जिसकाे लेकर चिंतित व्यापारियाें एंव मकान स्वामियाें ने 12 तारीक तक स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हटाने का आदेश वापस न लिये जाने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी थी जिसकाे लेकर बुधवार काे लंबगांव व्यापार मंडल कार्यालय मे मकान स्वामी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवी सिह पंवार की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे मकान स्वामियाें ,व्यापारियाें एंव स्थानीय प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न हुयी जिसमे उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने कहा कि फिलहाल किसी भी मकान स्वामी या दुकानदार काे घर ,व्यापार से प्रभावित नही किया जायेगा लेकिन याञा सीजन के चलते लंबगांव मे जाम की समस्या बनी रहती है जिसे सुदृड बनाये रखने के लिए उपजिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियाें एंव मकान स्वामियाें काे निर्देश दिये कि उनके द्वारा बाजार मे निर्मित नाली से बाहर किये गये अतिक्रमण काे एक सप्ताह के भीतर हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशासन द्वारा पुन: कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी उन्हाेने स्थानीय लाेगाें से अपने निजी वाहनाें काे बाजार से अन्यञ खडा करने ,भविष्य मे अनावश्यक अतिक्रमण न करने , तथा बाहर से आवाजाही करने वाले याञियाें काे बेवजह परेशान न करने सहित नाे पार्किंग पर वाहन खडा न करने की हिदायत दी बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवी सिह पंवार ने लंबगांव बाजार मे फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से नगरवासियाें काे राहत दिये जाने पर शहरी विकास मंञी सुबाेध उनियाल, जिलाधिकारी टिहरी एंव स्थानीय प्रशासन का आभार जाताया आैर शासन प्रशासन से लंबगांव नगरवासियाें काे मालिकाना हक दिये जाने की मांग की है बैठक मे कैबिनेट मंञी सुबाेध उनियाल की प्रतिनिधि एंव पञकार प्रिंसी रावत, तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला ,व्यापार मंडल अध्यक्ष युदवीर राणा, महामंञी आशीष रावत,सभासद शाैरभ रावत, अधिशासी अधिकारी हयात सिह राैतेला, राेशन रांगड, यशवीर राणा, केशन रावत, केदार बिष्ट, ञैपन सिह रावत रमेश रावत, रविॆद्र पाेखरियाल आद् माैजूद थे बैठक के पश्चात उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम ने लंबगांव बाजार मे निर्मित नाली से बाहर हुये अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण कर व्यापारियाें एंव मकान स्वामियाें काे एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button