सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा 12 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चेम्पियनशिप टॉफी
सचिवालय एथलेटिक एंड फिटनेस क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री संदीप मोहन चमोला जी की स्मृति में आयोजित प्रथम अंतर विभागीय एथलेटिक मीट 2022 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक परिसर में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विपिन बलूनी, प्रबंध निदेशक, बलूनी स्कूल्स एवम बलूनी क्लासेज के कर कमलों से प्रारंभ हुआ।
आज के इस आयोजन में विभिन्न आयु समूह ओपन वर्ग 100 मीटर प्रथम स्थान सोनू आर्य, मोइनुद्दीन खान जीवन सिंह बिष्ट सचिवालय एवम 200मीटर न विभिन्न आयु समूह में प्रथम स्थान अशोक भदोला महेश सिंह धर्मशक्तु, जीवन सिंह बिष्ट 400 मीटर विभिन्न आयु समूह में तुलसी प्रसाद पंचोली महेश सिंह धर्मशक्तु , ललित चन्द्र जोशी , 800 मीटर विभिन्न आयु समूह की दौड़ में भूपेंद्र , राजेंद्र प्रसाद जोशी एवम ललित चन्द्र जोशी।
1500 मीटर विभिन्न आयु समूह प्रथम स्थान कुशल सिंह महर , राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं शशि दिवाकर शिक्षा विभाग 5000 मीटर दौड़ में विभिन्न आयु समूह में पवन नेगी , राजेन्द्र सिंह बिष्ट दिनेश चन्द्र तथा गोला फेंक में अमित तोमर दीपक बिष्ट ,दाता राम भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग
100 विभिन्न आयु समूह में रजनीश, रीना धीमान। संतोष राय, 200 मीटर विभिन्न आयु समूह में 200 मीटर विभिन्न ने महिला वर्ग विभिन्न समूह में दिन ऐसा ही मिला टम्टा रिता कॉल 400 मीटर महिला विभिन्न आयु वर्ग में कविता भंडारी गोदावरी रावत 800 मीटर मेंगोदावरी रावत, व 1500 व 5000 मीटर में श्रीमती कांति रावत ने अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ए0के0 सूद अध्यक्ष देवभूमि मास्टर्स एथलीट, महासचिव श्री सतीश चन्द्र चौहान देवभूमि मास्टर एथलीट्स, श्री धर्मेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक उत्तराखंड खेल विभाग, श्री जी0 एन0 पंत, सेवानिवृत्त उपसचिव , श्री गुरु फूल सिंह जी, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच सहित 12 विभागों के 90 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । *मीडिया प्रभारी श्री जीत मणि पैन्यूली* ने बताया की इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी तथा संचालन क्लब के महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी जी एवं श्री मगन चंद राणा द्वारा किया गया।