श्रीकालखाल | उत्तरकाशी में बीज बम अभियान सप्ताह आयोजित किया गया. बच्चों ने मिट्टी- गोबर के छोटे गोले बनाकर उनमें विभिन्न बीज डाले और उन्हें उचित स्थान में रख दिया. प्रभारी प्रधानाचार्या अनुराधा बिजल्वाण, शिक्षक सुरक्षा रावत एवं पूजा रावत ने इस अभियान को कला, विज्ञान और पर्यावरण सै जोड़ते हुए बच्चों को इसके महत्व के बारे में बताया.
हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये. ईक्को क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने सराहनीय कार्य किया. इस मौके पर पूजा चमोली, अनुराधा बिजल्वाण, कुलदीप पंवार, बलबीर रावत, सुमेरा प्रजापति, राकेश भट्ट, सुरक्षा रावत, बिजेन्द्र सिंह, जितेंद्र नौटियाल, रमेश बिष्ट, सुकर देई, मकानी भण्डारी, पूजा रावत आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा..! 🌿