उत्तराखंडशिक्षा

स्पोर्ट्स में आत्मानुशान, सहिष्णुता और सहनशीलता जरूरी : डॉ. दुबे

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से तीन दिनी वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शंखनाद

ख़ास बातें
वॉलीबाल चैंपियनशिप में 15 टीमें कर रही हैं शिरकत
इंटरनेशनल एथलीट उसेन वोल्ट की मानिंद बनें खिलाड़ी: डीआईओएस
वीसी बोले, जीतने की तुलना में खेलों में हिस्सेदारी अत्यंत जरूरी
एसबीएस,एसएस चिल्ड्रेन,भगवंत ,गलोबल,बाल विद्या मंदिर, फादरसन की टीम्स रहीं विजेता
डीआईओएस डॉ. एके दुबे ने कहा, किसी भी स्पोर्ट्समैन के जीवन में आत्मानुशान, सहिष्णुता और सहनशीलता जरूरी है।उन्होंने दुनिया के मशहूर एथलीट श्री उसेन वोल्ट का उदाहरण देते हुए कहा, सभी खिलाड़ियों को लीजेंड श्री वोल्ट से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ.दुबे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से तीन दिनी वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह, एसोसिएट डीन, एकेडमिक प्रो. मंजुला जैन, ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश सिंह,फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्र आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्रास रूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत इस चैंपियनशिप में इंटर कॉलेज की 15 टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप के फर्स्ट डे आधा दर्जन मैच हुए।
वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उद्घाटन मौके पर डॉ. दुबे बोले, मैंने बचपन में सुना था,पढ़ोगे – लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे – कूदोगे तो बनोगे खराब,परंतु अब ऐसा नहीं है। पढ़ाई के संग – संग स्पोर्ट्स भी उतना ही जरूरी है। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह बोले,खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा,स्पोर्ट्समैन के लिए जीतना आवश्यक नहीं है,बल्कि भाग लेना अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह,  एसोसिएट डीन प्रो.मंजुला जैन,ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश सिंह की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही. इससे पूर्व अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। चैंपियनशिप प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि और वीसी ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इन्होंने बाद में सभी कोचों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ओपनिंग सेरेमनी में टीएमआईएमटी की फैकल्टीज श्री यशचंद्र गंगवार, डॉ. योगेंद्र शर्मा,श्री तौहीद अख्तर,श्री उन्मेश उथा सैनी आदि भी मौजूद रहे।
चैंपियनशिप के फर्स्ट डे सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल , मुरादाबाद, एसबीएस , बिलारी,सीएनसी अकादमी,मुरादाबाद, एसएस चिल्ड्रेन अकादमी,मुरादाबाद, पीएमएस पब्लिक स्कूल,मुरादाबाद, भगवंत पब्लिक स्कूल,चांदपुर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, धनौरा,सेंट मीरा अकादमी,मुरादाबाद आर्यंस,अमरोहा,बाल विद्या मंदिर,संभल,फादरसन पब्लिक स्कूल,चांदपुर के अलावा मुरादाबाद के विल्सोनिया स्कॉलर्स होम की टीमों के अपने अपने मैच जीतने के लिए खूब पसीना बहाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button