वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनपाल सिंह मैहर जी का निधन, कांग्रेस के बड़ी क्षति- पवार
लंबगांव : राज्य आंदोलनकारी देबी सिंह पवार ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनपाल सिंह मैहर जी का निधन होना कांग्रेस के लिए काफी क्षति पहुंची है स्वर्गीय धनपाल सिंह मैहर प्रधान भीरह चुके हैं और समाज की गतिविधियों में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है उनके योगदान को कभी कोई भूल नहीं सकता ना भुला सकता कांग्रेस पार्टी के लिए काफी संघर्षशील रहेओर पार्टी के प्रति समर्पित रहे और गांव में भी उनका समाजिक सरोकारों में काफी योगदान रहा है
धनपाल सिंह जीने अपने पीछे दो बालक दो बालिका मां और पत्नी भरा परिवार छोड़ा है बहुत कम उम्र उनकी रही है 97/58 साल की उम्र में चल बसे उनके जाने से मुझे भी काफी आहत पहुंची है क्योंकि स्वर्गीय धनपालसिहजीको जब भी किसी आंदोलन में यह सामाजिक कार्यों में बुलाना था तो वह सब काम छोड़ कर सामाजिक कार्य में लग जाते थे मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि स्वर्गीय धनपाल सिहजीको अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को तथा सगे संबंधियों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें हम समस्त राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय धनपाल सिंह जी को अपने हृदय से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।