उत्तराखंड
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हेलीकाप्टर से भेजा हायर सेंटर
आज प्रातः हुई इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जयदेव पैन्यूली पुत्र जगन्नाथ पैन्यूली, उम्र 48 वर्ष, ग्राम चिन्यालीसौड़, तहसील चिन्यालीसौड़, को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया था। चिकित्सकों के परामर्श पर उक्त घायल व्यक्ति को हायर सेंटर हेतु रेफर कर एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है। घायल व्यक्ति को चिकित्साकर्मियों के साथ ही पुलिस तथा आपदा प्रबन्धन टीम के सहयोग से जिला अस्पताल से जोशियाड़ा स्थित हेलिपैड में पहुँचा कर हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया गया।