उत्तराखंड

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटीद्वारा नियुक्त प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए संभावित उम्मीदवारों पर की राय सुमारी

आज धनोल्टी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए कांग्रेस प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट की देख रेख में एक निजी होटल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थत्यूड और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग,सत्यों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष थत्यूड ने की और दोनों ब्लॉक अध्यक्षगणों की गरिमामय उपस्थिति में पंचायत से जुड़े वर्तमान और पूर्व कांग्रेस जन उपस्थित रहे, इस बैठक में प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए सदस्य जिला पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत,और ब्लॉक प्रमुख पद पर कार्यकर्ताओं से व्यापक चर्चा की, उपस्थिति कांग्रेसजनो ने अपनी अपनी राय और उम्मीदवारी प्रभारी महोदय को अवगत कराई।

धनोल्टी विधानसभा में 09 जिला पंचायत क्षेत्रों क्रमशः बंगलों की कांडी, ख्यारसी, तिखोंन, धमाडी, बनसुस्ल, थान, बिश्टोसी, सरतली, भुतसी, पर आज अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रभारी के समक्ष दावेदारी पेश की है। दावेदारी पेश करने वालो में *जोत सिंह रावत, सरदार सिंह कंडारी जेस्ट प्रमुख, परवीन सिंह चौहान, चमनलाल संगीता नौटियाल, प्रकाश बिष्ट, राजेश पुरुषोडा,आदि प्रमुख रूप से रहे* ।

इस बैठक में निर्वाचन के दिशा निर्देश पर भी चर्चा हुई और कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए। प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा आज ही उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया जायेगा और यथा शीघ्र कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट
सुरेंद्र सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष, दीपचंद सजवान, ब्लॉक अध्यक्ष, मनमोहन मल, विजय सिंह गुसाईं, डाक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, अखिलेश उनियाल, आमेंद्र बिष्ट, दर्शन लाल नौटियाल, राजबाला असवाल, जोत सिंह रावत, सरदार सिंह कंडारी, परवीन चौहान, अतोल गुसाई, सोमवारी लाल नौटियाल, गंभीर रावत, यशोदा विश्वकर्मा, सुनीता देवी, संदीप सजवान, मुकेश सजवान, हरदेव कुमाई, विक्रम पंवार, राजेंद्र रावत, आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button