ओनाल गांव मे चल रही श्रीमद भागवत कथा हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न
लंबगांव: प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली के ओनाल गांव मे चल रही श्रीमद भागवत कथा हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हाे गई है। ओनाल गांव मे सुरता देवी द्वारा अपने पति स्वर्गीय श्री शूरवीर सिह राणा के एकाेदिष्ट श्रृाद्ध स्मृति मे आयाेजित श्रीमद भागवत कथा समापन के अवसर पर सरस कथा व्यास शिवराम भट्ट ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का रसपान करने मात्र से ही प्राणिमात्र के सभी कष्ट दूर हाे जाते हैं और जाे व्यक्ति श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर इसे जीवन मे उतारता है वह धन धान्य से परिपूर्ण एंव वैभवपूर्ण जीवन व्यतीत करता है कथा समापन के अवसर कथा का श्रवण करने पहुंचे ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने व्यास पीठ का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा से हमे प्रेम भक्ति आत्म साक्षात्कार एंव आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हाेती है और कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हाेते रहने से घर ,गांव सहित क्षेत्र मे सुख समृद्धि आती है। कथा समापन के अवसर विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया। इस अवसर पर कनकपाल सिह राणा, अजयपाल सिह राणा,प्रधान नत्थी सिह राणा, राजेश राणा, राम भराेसे राणा, सुमेश भट्ट, रविंद्र प्रसाद भट्ट, गिरवर राणा, सराेप सिह नेगी, यशवंत राणा आदि माैजूद थे।