

पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत शुक्री ने मिसाल पेश की । गांव में प्रधान व क्षेत्र पंचायत और उप प्रधान एकता की पहचान आदर्श गांव बनाने का संकल्प गांव की खुली मिटिंग में सर्व सहमति से गांव के बुजुर्गो, महिला मंगल दल,और नव युवकों ने और सोशल मीडिया से जुड़े हुए ग्राम वासियों ने भी निर्विरोध निर्वाचित का भरपूर समर्थन किया । प्रधान श्रीमती ममता देवी कुडियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री लोकेंद्र दत्त सेमवाल और उप प्रधान श्रीमती सुनीता देवी कुकरेती ने ग्राम वासियों का अभिनन्दन आभार धन्यवाद प्रकट किया।और प्रधान श्रीमती ममता देवी कुडियाल ने ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ संकल्प लिया।और ग्राम वासियों ने जोरदार उनका सम्मान किया।